पत्नी को आधी रात होटल में अकेला छोड़ गया कांस्टेबल पति, फिर सामने आया घिनौना सच

बुलंदशहर में तैनात एक कांस्टेबल पति ने अपनी कांस्टेबल पत्नी को मथुरा में तैनात कांस्टेबल प्रेमिका के खातिर शनिवार देर रात एक होटल में अकेला छोड़ दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसे अपनी प्रेमिका के साथ ही रखना चाहता है।


 

पीड़िता खुद संभल जनपद में तैनात है। शुक्रवार को आरोपी पति ने उसे अपने साथ रहने के लिए बुलंदशहर बुलाया था। वह पांच दिन की छुट्टी पर आई हुई है और अब दर-दर की ठोकरें खा रही है।

बागपत की तहसील बड़ौत के गांव कुरड़ी निवासी महिला जिला संभल के एक थाने में  कांस्टेबल के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया कि उनकी शादी फरवरी 2019 में पुलिस विभाग में ही कांस्टेबल पद पर कार्यरत बागपत के ही युवक से हुई थी।

वर्तमान में पति की पोस्टिंग बुलंदशहर के एक थाने में है। शादी के बाद उसे पता चला कि पति के किसी अन्य महिला कांस्टेबल से अवैध संबंध हैं। इसका विरोध करने पर पति ने उससे खराब व्यवहार शुरू कर दिया। इसके अलावा उस पर दहेज में पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाया जाने लगा।