यूपीः ससुरालवालों ने की हैवानियत की सारी हदें पार, भूखा-प्यासा कमरे में बंद कर दीं यातनाएं

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मनमाना दहेज न मिलने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। विवाहिता को भूखी प्यासी रख एक कमरे में बंद कर यातनाएं दी गईं। इस दौरान जब विवाहिता की हालत बिगड़ने लगी तो उसे हापुड़ लाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया।


 

फिलहाल विवाहिता आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवनगर निवासी मुराली लाल के अनुसार उन्होंने अपनी पुत्री श्वेता की शादी 19 फरवरी 2018 को वरुण सिंह पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी मोहल्ला पूर्वा शेखलाल थाना नौंचंदी जिला मेरठ के साथ की थी।

विवाह में अपनी क्षमता के अनुसार नौ लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन ससुराल के लोग इस दान दहेज से खुश नहीं थे और दहेज में एक कार और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इसी मांग को लेकर ससुराल के लोगों ने श्वेता को परेशान करना शुरू कर दिया। विवाहिता के परिजनों द्वारा समझाने पर भी बात नहीं बनी।