प्रियंका गांधी की टीम ने जाने हालात

 कांग्रेस में जिला और महानगर अध्यक्ष पद पर नई ताजपोशी से पहले प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह और राजस्थान के पूर्व विधायक धीरज गुर्जर समेत चार नेता मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने जिले भर के कार्यकर्ताओं और दोनों पदों के दावेदारों से अलग-अलग बातचीत की। यह टीम गाजियाबाद से मिले फीडबैक प्रियंका गांधी को देगी, इसके बाद जल्द ही यहां जिला व महानगर अध्यक्ष पदों के नामों की घोषणा हो सकती है।
इससे करीब दो माह पूर्व गाजियाबाद के प्रभारी बनाए गए कांग्रेस नेता महानगर और जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों से बायोडाटा ले चुके थे। उन्होंने सभी से अलग-अलग वार्ता कर कार्यकर्ताओं से दावेदारों के बारे में भी फीड बैक लिया था। इसके बाद दोनों पदों पर नाम लगभग फाइनल हो गए थे, लेकिन अंदरूनी खींचतान की वजह से गाजियाबाद में जिला व महानगर अध्यक्षों की घोषणा को रोक दिया गया था। पड़ोसी जिलों समेत यूपी के अधिकांश जिलों में नई कमेटियों का गठन हो चुका है। दिल्ली से सटा होने की वजह से गाजियाबाद को कांग्रेस हाईकमान खास तवज्जो दे रहा है। यूपी की प्रभारी व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यहां नए सिरे से फीड बैक और दावेदारों के नाम मांगे हैं। इसके लिए उन्होंने निजी सचिव संदीप सिंह और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जुबेर खान, पूर्व विधायक धीरज गुर्जर और विदित चौधरी मंगलवार को गाजियाबाद भेजा। उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे से शाम तक विधानसभा वार कार्यकर्ताओं से बात कर उनके दिल की बात सुनी। टीम के फीडबैक के आधार पर ही जिले में अध्यक्ष पद के लिए नामों की घोषणा होगी।