बेटे की पत्नी पुलिस में होने का उठा रही फायदा, करती है ऐसा

साहब मेरे बेटे ने अपनी मर्जी से सिपाही महिला से शादी की थी, वह दोनों मिलकर मेरा मकान कब्जाना चाहते हैं। आए दिन मेरे छोटे बेटे व मेरे साथ मारपीट करते हैं। उन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यह बात सिहानीगेट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे और कांस्टेबल बहू पर मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाते हुए डीएम को बताई। शिकायत में बेटे और पुत्रवधू समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।


पीड़िता शशि चौधरी मेरठ रोड पर सेवा नगर में रहती है। उनके पति की करीब एक दशक पहले मौत हो चुकी है। वह मूलत: हापुड़ के उपैड़ा गांव की रहने वाली हैं। महिला का आरोप है कि उसने आंगनबाड़ी में काम करके बच्चों की परवरिश की थी। बाद में गाजियाबाद में सेवा नगर में रहने आ गईं। यहां एक्सपोर्ट कंपनी में काम कर छोटा सा मकान बना लिया। आरोप है कि बड़े बेटे विकेंद्र ने अपनी मर्जी से शादी की थी। उसकी पत्नी उप्र पुलिस में सिपाही है। मौजूदा समय में वह मेरठ में तैनात है। 

महिला का आरोप है कि उसका बेटा और बहू पुलिस की धौंस जमाकर मारपीट करते हैं। वह दोनों मेरा मकान कब्जाना चाहते हैं। महिला ने कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। उल्टे मकान पर कब्जा कर उसे और छोटे बेटे जितेंद्र को मारने की धमकी देते हैं। इसलिए वह डरी-सहमी है। महिला ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया है। इसमें बेटे और बहू के साथ कई अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उसने बेटे-बहू से जान का भी खतरा बताया है।