गौरव चंदेल हत्याकांडः कार में मिले आरोपियों के अहम सुराग, लोगों में फैली ये अफवाह

नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड का कनेक्शन गाजियाबाद से जुड़ गया है। हत्या के नौ दिन बाद गौरव चंदेल की कार को मंगलवार रात हत्यारे मसूरी थानाक्षेत्र के आकाश नगर में खड़ी करके भाग गए। हालांकि अब ये बात सामने आ रही है कि कार में कौन से अहम सबूत मिले हैं और कार को लेकर वहां क्या-क्या अफवाह फैलाई गई


आकाश नगर निवासी जगबीर सिंह नेहरा रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं। उन्होंने रात करीब साढ़े 10 बजे सेल्टोस कार लावारिस हाल में खड़ी देखी। कुछ देर इंतजार के बाद कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मसूरी पुलिस पहुंची। कार पर नंबर प्लेट न होने के कारण दो सिपाही निगरानी के लिए खड़े कर दिए गए। रातभर किसी केन आने पर सुबह आठ बजे फिर से पड़ताल शुरू कर दी गई। कार पर गौर सिटी के पार्किंग स्टीकर नंबर के आधार पर पड़ताल की तो कार गौरव चंदेल की निकली। इसके बाद नोएडा पुलिस को सूचना दी गई।