सिहानी गेट व खोड़ा थाने में अतिरिक्त महिला निरीक्षक तैनात

कानून व्यवस्था व महिलाओं पर हो रहे अपराधों को ध्यान में रखते हुए एसएसपी कलानिधी नैथानी ने दो और बदलाव किए हैं। महिलाओं से संबंधित मामलों की विवेचना के लिए सिहानी गेट थाने में अतिरिक्त महिला निरीक्षक की तैनाती की गई है तो वहीं, कानून व्यवस्था की मजबूती व संख्या बल का फायदा उठाने के लिए लॉ एंड ऑर्डर सेल गठित कर दिया गया है। यह सेल पुलिस व पीएसी की रिपोर्ट रोजाना कप्तान को पेश करेगी।
गौरतलब है कि थानों में एसएचओ के अलावा इंस्पेक्टर क्राइम जैसी अतिरिक्त तैनाती पहले से हो रही है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए एसएसपी कलानिधी नैथानी ने अतिरिक्त महिला निरीक्षक तैनात करने का फैसला किया है। पहले चरण में सिहानी गेट व खोड़ा थाने में अतिरिक्त महिला निरीक्षक तैनात की गई हैं। उनका कहना है कि पीड़ित महिलाओं की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है। महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर भी नियंत्रण देखने को मिलेगा। एसएसपी ने बताया कि सभी थानों के एंटी रोमियो दस्ते को सक्रिय व प्रभावी बनाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। दस्तों को प्रभावी बनाने के लिए उन्हें संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।
लॉ एंड ऑर्डर सेल गठित
सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं आपात स्थिति में पर्याप्त बल की उपलब्धता के अलावा परीक्षा व अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर शांति एवं कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के मद्देनजर एसएसपी ने लॉ एंड ऑर्डर सेल गठित किया है। सीओ कार्यालय प्रभात कुमार को सेल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात प्रवीण कुमार शर्मा को सेल का प्रभारी बनाया गया है। सेल के प्रभारी प्रतिदिन पुलिस व पीएसी का विवरण एसएसपी को देंगे। जुलूस, शोभायात्रा और त्योहारों पर पुलिस प्रबंध सुनिश्चित कराएंगे। एसएसपी ने बताया कि अराजक स्थिति पैदा होने पर सेल खुद निर्णय ले सकेगा।