ट्रंप की युद्ध शक्तियों को सीमित करने पर सीनेट में बहस शुरू

अमेरिकी सीनेट ने ईरान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सैन्य शक्तियों के अधिकार को सीमित करने के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उस पर बहस शुरू कर दी है। सैन्य शक्तियों के अधिकार को सीमित करने के प्रस्ताव पर अंतिम मतदान होगा। ट्रंप सीनेट के परामर्श के बिना तेहरान के साथ सैन्य संघर्ष शुरू कर सकते हैं। इसलिए इस पर बहस करना बहुत जरूरी था।


सीनेट में रिपब्लिकन के बहुमत में होने पर यह प्रस्ताव पारित हो सकता है।  हालांकि ट्रंप को कानून को प्रतिबंधित करने की उम्मीद है, उन्होंने बुधवार को सीनेट को चेतावनी देते हुए कहा कि वह उनकी नीति विकल्पों को सीमित न करें। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह हमारे देश की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि संयुक्त राज्य अमेरिका सीनेट ईरान युद्ध शक्तियों के प्रस्ताव पर अपना मतदान न करें। 

भारतवंशी सारा सीनेट चुनाव की दौड़ में, 76 लाख डॉलर का चंदा जुटाया 
अमेरिका में भारतवंशी नेता सारा गिडोन ने माइने प्रांत से अमेरिकी उच्च सदन (सीनेट) में प्रवेश की अपनी दावेदारी के लिए 76 लाख डॉलर का फंड जुटाया है। 48 वर्षीय गिडोन फिलहाल माइने प्रांत में एसेंबली की स्पीकर हैं । वे नवंबर में होने वाले अमेरिकी संसद (कांग्रेस) के चुनाव में रिपब्लिकन सीनेटर सुसान कोलिंस को चुनौती देना चाहती हैं। कोलिंस ने इस चुनावी दौर के लिए 1.09 करोड़ डॉलर से ज्यादा जुटाए हैं।