शाहीन बाग धरने की कथित फंडिंग करने के लिए पीएफ़आई का अध्यक्ष और सचिव गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के प्रेसिडेंट परवेज और सेक्रेटरी इलियास को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर कथित तौर पर शाहीन बाग में लोगों को फंड दिलाने का आरोप है। इससे पहले स्पेशल सेल ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ पोस्टर बांटने और लोगों को भड़काने के आरोप में पुलिस ने पीएफआई से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो गिरफ्तार आरोपी दानिश पीएफआई की विंग ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ का प्रमुख है और जामिया में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के कॉर्डिनेशन से जुड़ा था।


पुलिस के हत्थे चढ़ा दानिश दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दानिश के खुलासे के बाद पुलिस ने परवेज और इलियास को गिरफ्तार किया है। हालांकि उसके परिजनों ने पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों से इंकार किया है। परिजनों का कहना है कि वह संगठन का वालिंटीयर है और सामाजिक कायक्रमों में हिस्सा लेता है। यहां भी वह प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गया था।

दानिश के नेटवर्क की जांच कर रही है पुलिस

पुलिस यह जांच कर रही है कि दानिश व उससे जुड़े नेटवर्क के लोग किस तरीके से सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में काम कर रहे हैं। किस तरीके से इन्हें फंडिंग हो रही थी? इस फंडिंग का दिल्ली में चल रहे सीएए के विरोध में किस तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था? इसके लिए पुलिस कई संदिग्धों के फोन व बैंक अकाउंट खंगाल रही है, ताकि फंडिंग की जानकारी जुटाई जा सके। सीएए कनेक्शन को लेकर दानिश के साथ ही यह तीसरी गिरफ्तारी हुई थी।


इससे पहले जामिया नगर से आईएसआईएस से कथित तौर पर जुड़े एक कश्मीरी दंपती को भी स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर भी सीएए खिलाफ धरने पर बैठे लोगों को भड़काने और उकसाने का आरोप है। साथ ही लोगों को सीएए के विरोध में खड़ा करने के लिए तरह-तरह के भड़काऊ पोस्टर व अन्य सामग्री बांटने का आरोप है। वहीं इनके पास से पुलिस ने काफी जिहादी मेटेरियल भी बरामद किया था। सूत्रों का कहना है इनकी कोशिश सीएए के विरोध के जरिए भारत में दंगे कराना था।