भंडोरिया में जातीय संघर्ष, सात घायल

बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव भंडोरिया में रविवार रात कुछ लोग दूसरे गुट के लोगों की बस्ती में पहुंचे और वहां थाली बजाने के साथ नारेबाजी कर दी। एक गुट के लोगों ने कहा कि उनका मोहल्ला डा, भीमराव आम्बेडकर के आदर्शो को मानता है। इसलिये तुम यहां से चले जाओ। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज हो गई। बाद में मामला रफा-दफा हो गया। सोमवार की दोपहर इसी बात को लेकर दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गये। दोनों ओर से लाठी डंडों के साथ धारदार हथियार चल पड़े। जिसमें एक पक्ष से मनजीत, अरूण व दूसरे पक्ष से आसू, राजकिशोर, गंगाशरण, विजय समेत सात लोग घायल हो गये। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लखावटी सीएचसी में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर औरंगाबाद ध्रुव भूषण दूबे ने बताया कि दोनों पक्षों से आई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।