इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी सोसायटी में सोमवार को दो गेटों को सिर्फ इमरजेंसी कार्यों के लिए सीमित समय के लिए खोला गया। वहीं सेंट्रल मार्केट में ग्रोसरी समेत जरूरी सामानों की दुकानों को भी रविवार और सोमवार दो दिनों के लिए खोलने का फैसला किया गया है। पार्षद और आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संंजय सिंह ने बताया कि रविवार को पूरी सोसायटी को सैनिटाइज किया गया। सोसायटी की सेंट्रल मार्केट में ग्रॉसरी समेत अन्य जरूरी सामानों की दुकानों को भी सिर्फ रविवार और सोमवार को रात आठ बज तक खोलने का निर्णय लिया गया है। क्यूंंकि कोरोना की रोकथाम के चलते लागू लॉकडाउन में कुछ लोग बेवजह दुकानों पर खड़े होते थे। उन्हें कई बार समझाया गया मगर लोग इस गंभीर स्थिति को समझने के लिए तैयार नहीं थे। साथ ही सोसायटी के चार गेटों को सील किया गया था। उन्हें सीमित समय के लिए इमरजेंसी कार्यों के लिए खोला गया है। लेकिन इमरजेंसी कार्य के लिए भी लोगों को डॉक्टर का पर्चा या अन्य जरूरी कागजात दिखाने होंगे
शिप्रा सनसिटी में सप्ताह में सिर्फ दो दिन खुलेगी सेंट्रल मार्केट